Friday, January 3, 2025
Google search engine
Homeधर्मइस्लामराजस्थान मदरसा बोर्ड ने लिया अहम फैसला शिक्षा विभाग की तर्ज शिविरा...

राजस्थान मदरसा बोर्ड ने लिया अहम फैसला शिक्षा विभाग की तर्ज शिविरा पंचांग बनेगा

राजस्थान मदरसा बोर्ड कार्यालय जयपुर में आज शिक्षा विभाग की तर्ज पर मदरसों के लिए भी शिविरा पंचाग (कैलेंडर) बनाने संबंधित बैठक ली।

इस दौरान प्रदेश भर से आये मदरसा बोर्ड द्वारा बनाई गई शिविरा पंचाग कमेटी के सदस्यों से चर्चा की एवं सुझाव लिए।

जल्द ही शिक्षा विभाग की तर्ज पर मदरसा बोर्ड के मदरसों के लिए भी कैलेंडर बनाया जायेगा एवं मदरसों के शिक्षा संबंधित समस्त कार्य निर्धारित समयानुसार होंगे।

बैठक में मदरसा बोर्ड के सचिव मुकर्रम साहब, अकादमी ऑफिसर प्रह्लाद सैनी जी, ऊंटड़ा मदरसा के सदर मौलाना अयूब कासमी जी, शिक्षा विभाग के सहायक निदेशक असलम खान जी, मदरसा पैराटीचर्स के अध्यक्ष आजम खान जी, अंसार अली जी कंकड़ेऊ, असगर खान जी, वरिष्ठ शिक्षक रफीक गार्नेट कारी साहब, नदीम सिद्द्की जी, फरहत अली खान जी सहित मदरसा बोर्ड के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments