झालावाड़ 23 मार्च। शांति एवं अहिंसा निदेशालय के निर्देशानुसार 23 मार्च गुरुवार को शहीद दिवस के अवसर पर स्वतंत्रता सेनानी शहीद भगत सिंह, राजगुरू एवं सुखदेव की स्मृति में गढ़ परिसर से मिनी सचिवालय तक अहिंसा मार्च निकाला गया।
अहिंसा मार्च को अतिरिक्त जिला कलक्टर राधेश्याम डेलू, महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति की जिला संयोजिका मीनाक्षी चंद्रावत एवं सह संयोजक आमिर खान ने हरी झंडी दिखाकर गढ़ परिसर से रवाना किया। अहिंसा मार्च मंगलपुरा, मंगलपुरा टेक, मूर्ति चौराहा, मामा भांजा चौराहा होते हुए मिनी सचिवालय पहुंचा।
इसके पश्चात मिनी सचिवालय स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि कर श्रद्धांजली दी गयी। वहीं जिला प्रशिक्षण आयुक्त कृष्ण मोहन देवड़ा के मार्गदर्शन मे स्कॉउट गाइड द्वारा गांधीजी के प्रिय भजनों का गायन एवं सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया।
इस दौरान अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी हेमराज पारेता, जिला युवा अधिकारी दीर्घा राजावत, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के व्याख्याता राम किशन माली, कमलेश कुमार वर्मा, डॉ. सुमन खींची, डॉ ओम प्रकाश बैरवा, शारीरिक शिक्षक अलीम बेग उपस्थित रहे।