Tuesday, December 3, 2024
Google search engine
Homeप्रमुख समाचारकोविड महामारी में मिसाल क़ायम की चिकित्सा एवं नर्सिंग कर्मचारियों ने

कोविड महामारी में मिसाल क़ायम की चिकित्सा एवं नर्सिंग कर्मचारियों ने

राजस्थान सरकार के शिक्षा मंत्री डॉ. बुलाकी दास कल्ला ने कहा कि पूरे विश्व में कोविड संक्रमण का दौर अत्यंत चुनौतीपूर्ण था और चारों तरफ भय पसरा हुआ था। हस्पताल और अन्य चिकित्सा केन्द्रों में हर मुमकिन कोशिश करके अवाम के लिए भय मुक्त माहौल बनाने का प्रयत्न रहा है। इस दौरान चिकित्सकीय और पैरामेडिकल स्टाफ ने 24 घंटे मरीजों की सेवा करते हुए मिसालें क़ायम की है जिसकी सराहना अवाम और सरकारों ने की है ।


डॉ. कल्ला रविवार को मोहल्ला व्यापारियान के होटल ताज में मुहम्मद रमज़ान तंवर के सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में बीकानेर के मेडिकल स्टाफ ने पूर्ण मनोयोग के साथ मरीज़ों की सेवा की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले नर्सिंग कर्मियों का प्रदेश स्तर पर सम्मान किया गया। इनमें बीकानेर के रमजान तंवर भी शामिल रहे। डा बी डी कल्ला ने इस उत्कृष्ट कार्य को बीकानेर एंव बीकानेर वासियों के लिए गर्व का विषय बताया।


राजस्थान सरकार के शिक्षा मंत्री ने यह भी कहा कि बीकानेर में आर्य समाज स्कूल में उर्दू संकाय प्रारंभ करने की घोषणा की गई है जिस से उर्दू पढ़ने वालों को विशेष लाभ प्राप्त होता रहे। उन्होंने कहा कि चौखूंटी रोड़ पर करबला के पास रेलवे अंडर ब्रिज बनाने की डीपीआर तैयार करवा दी गई है।

इसके अनुमोदन के पश्चात इस कार्य को जल्द शुरू करवाया जाएगा। शिक्षा मंत्री ने भी कहा कि छत्तरगढ़ के सवाईसर के स्कूल को क्रमोन्नत करने की प्रक्रिया भी शीघ्र ही अपनाई जाएगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता हाजी मुहम्मद नसीम, पूर्व एम डी सेन्ट्रल कापरेटिव बैंक, ने की। इस कार्यक्रम में पूर्व महापौर हाजी मक़सूद अहमद और जावेद खान ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. मिर्ज़ा हैदर बेग़ ने किया।


सम्मान समारोह में बीकानेर नगर निगम के पूर्व उप- महापौर मुहम्मद हारुन राठौड़, सीएमएचओ डॉ. मुहम्मद अबरार पंवार, हाजी रशीद अहमद ग़ौरी, हाजी मुहम्मद इस्माइल, मुहब्बत अली तंवर एडवोकेट, सैयद महमूद सम्पादक बीकानेर की आवाज़, माशूक अहमद, मोहम्मद सलीम, वली मुहम्मद, अमीर ग़ुलाम, फिरोज़ खां, डॉ.अब्दुल क़य्यूम, इकरामुद्दीन नागौरी, अनवर अजमेरी, अब्दुल वाहिद नर्सिंग कॉलेज प्रिंसिपल, पार्षद जावेद खान, रमज़ान अली कच्छावा पार्षद, शहज़ाद भुट्टो पार्षद, वसीम अब्बासी पार्षद, अब्दुल सत्तार, मुजीब-उर्-रहमान, यूनुस अली, महबूब रंगरेज़, एनडी क़ादरी, नासिर शहज़ाद तंवर, मुमताज बानो, सीता देवी, नवनीत कौर, इक़बाल नागौरी, मोहम्मद हुसैन नाग़ौरी, इमरान लोधी, इरफान कल्लर, शकील स्टार, रियाज़ अहमद , शम्सुद्दीन सुलेमानी, लालजी ठेकेदार, पूर्व पार्षद अख्तर कलीम, मुहम्मद नसीम, असग़र ग़ौरी ,ताहिर मुहम्मद, मंज़ूर अहमद, मुनीर अहमद, सलीम कल्लर, अकरम सम्मा, मुशरीर समेजा, जावेद अली, लियाक़त अली, सैयद अख्तर, अलीमुद्दीन जामी, एडवोकेट शमशाद अहमद, मुहम्मद अली भाटी, रहमत अली अभिलेखागार अधिकारी, सैयद रमज़ान अली, मुहम्मद हनीफ, मास्टर मुहम्मद रमज़ान, अज़ीज़ आज़ाद आदि शामिल हुए।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments