अस्वीकरण
आप हमें नैतिक अधिकार ( मैटिरीयल मामलात जमा करने का ) देंगे। आपकी पहचान किसी तीसरी पार्टी को बताई जा सकती है। जिसने आपके मैटिरीयल के बारे में क्लेम किया है। हम आपके साईट उपयोग को हमारी साईट के द्वारा मॉनिटर तथा सम्पर्क करते रहेंगे ।
आप वचनबद्ध रहेंगे कि आप द्वारा प्रस्तुत मैटिरीयल आपका आॅरिजनल वर्क है जिसका प्रतिलिप्याधिकार या अन्य संबंधित अधिकार भी आप रखते हैं तथा आपको इक़रार करना होगा कि सामग्री अश्लील, धमकी देने वाली, अक्रामक अपमानजनक , गाली गलोज भरा, विश्वास रहित तथा प्रतिलिप्याधिकर रहित नहीं है।
आपके द्वारा भेजे गए किसी भी मैटिरियल को प्रकाशन करने अथवा न करने का अधिकार हमारा है, तथा आपके अथवा अन्य यूजर द्वारा अथवा थर्ड पार्टी द्वारा भेजे गए किसी भी प्रकार के कन्टेन्ट मैटिरियल ज़िम्मेदारी व जवाबदारी किसी भी प्रकार से हमारी नहीं होगी तथा कन्टेन्ट व मैटिरियल को किसी भी समय बिना किसी प्रारंभिक नोटिस के रद्द करने का अधिकार साईट प्रबंधन के पास निहित है।
साईट की कूकीज में निहित सम्पूर्ण जानकारी जो कि हमारे द्वारा प्रयोग की जाती है, जिसमें आपकी पहचान की सूचना व अन्य संबंधित जानकारी हमारी प्राइवेसी एवं कूकीज पाॅलिसी के अन्तर्गत किसी थर्ड पार्टी के समक्ष उजागर नहीं की जाएगी। मुख्य आॅन लाईन सेल तथा अन्य ई-काॅमर्स सेवाओं का संचालन हम एक मध्यस्थ एजेन्ट के रुप में उपलब्ध करवाते हैं , जिसकी सप्लाई सीधे थर्ड पार्टी द्वारा वाया वेबसाईट की जाती है।
आपके द्वारा किया गया व्यापारिक लेनदेन के प्रति हमारा दायित्व केवल मात्र आपके तथा थर्ड पार्टी के बीच मध्यस्थता से है। जिसमें आप तथा थर्ड पार्टी को परस्पर लाभ हो सके, तथा हम आपके तथा थर्ड पार्टी के द्वारा की गई किसी भी प्रकार की डील के अथवा थर्ड पार्टी के द्वारा दी गई सेवाओं के अथवा थर्ड पार्टी के द्वारा उपलब्ध कराए गए सामान की गुणवत्ता के प्रति ज़िम्मेदार नहीं हैं। अतः आप साईट द्वारा उपलब्ध कराई गई सेवाओं, प्राॅडक्ट की सम्पूर्ण जानकारी विवेकपूर्ण तरीक़े से प्राप्त करने के पश्चात ही थर्ड पार्टी द्वारा उपलब्ध सेवाओं तथा सामान की डील करें।
साईट पर कई अन्य साईट्स के कई थर्ड पार्टी के लिंक्स प्रेषित किए रहते हैं, उन लिंक्स अथवा थर्ड पार्टी वेबसाईट एवं उस पर उपलब्ध कन्टेन्ट के प्रति हमारी किसी प्रकार की ज़िम्मेदारी नहीं होगी। यदि आप उन लिंक्स को, अथवा थर्ड पार्टी वेबसाईट एवं उसके कन्टेन्ट्स को निश्चय कर क्रियान्वित करते हैं तो इस में आप अपने जोखिम के स्वयं ज़िम्मेदार हैं।
विज्ञापन एवं प्रायोजन-ः
साईट का एक भाग विज्ञापन एवं प्रायोजन से जुड़ा है। विज्ञापनदाता एवं प्रायोजन कर्ता इस बात के ज़िम्मेदार हैं कि उनके द्वारा उपलब्ध कराई गई सामग्री, सम्पूर्ण क़ानूनी प्रक्रिया से सही एवं सत्य, विवेकपूर्ण है। प्रोत्साहन, प्रतियोगिता, तथा पुरस्कार घोषणा, समय – समय पर हमारे द्वारा कई प्रतियोगिताओं का संचालन किया जाएगा। जिसमें प्रोत्साहन बढ़ाने के लिए पुरस्कार वितरण प्रणाली से संबंधित नियम एंव शर्तो को संबंधित समय पर आपको उपलब्ध कराई जाएगी।
हमारी ज़िम्मेदारी की बहुलता और दायरा-ः
हमारे द्वारा उपलब्ध कराई गई सूचनाओं की किसी भी प्रकार की वारन्टी अथवा शर्त अथवा उस सूचना की गुणवत्ता की संतुष्टी की उपलब्धता का प्रतिनिधित्व नहीं किया जाता है। हम भारत सरकार के वित्त सेवा प्राधिकरण द्वारा अधिकुत नहीं हैं। वित्त निवेश, कर, स्वास्थ्य , क़ानूनी, एवं अन्य सभी सलाह का उद्देश्य आमजन तक सामान्य जानकारी पहुंचाने मात्र से हैं। हमारे द्वारा यह जानकारी पूर्णरुप से विश्वसनीय नहीं होती है जिससे कि आप इसमें निवेश अथवा अन्य निर्णय करें, तथा सूचीबद्ध अथवा संदर्भित सामग्री के आमंत्रण, प्रोत्साहन, अथवा सिफारिश हेतु नहीं है। अमानत24 डॉट काॅम तथा इसके डाटा प्रोवाइडर या सम्बंद्ध किसी दावा , लागत, विधि, मांग , हानि, टूटफूट, खर्च के लिए प्रत्यक्ष परोक्ष रुप से जिम्मेंदार नहीं है, न तो इसको क्षतिपूर्ति करेंगे जो कि निम्न परिणामों पर आधारित हो।
नियम शर्तो के तोड़ने पर
खराबी, लापरवाही या क़ानून तोड़ने पर तथा साॅफ्टवेयर रोबोट, स्पाईडर काॅलर या अन्य डाटा संबंधित टूल या कार्यवाही के उपयोग के उपरांत जो कि हमारे इनफ्रास्ट्रक्चर या हमारे किसी वितरक पर बेकार भार डाले ( भले ही हम ख़ुद करते हों या लीज्ड हो या लाइसैंस शुदा हो) ये शर्ते किसी भी परिवर्तन के साथ (सेक्शन-2 का अनुसरण करते हुए) पूरा क़रार करती है कि दोनों पक्षों के बीच मद्दे नज़र रखते हुए आपके प्रयोग , ब्राॅउसिंग, या साईट का प्रयोग ओर साईट से जुड़े हुए पूर्व सभी क़रारों, प्रबंधों, आपसी समझ और निवेदनों को जो भी हमारे बीच किए गए (भले ही लिखित या मौखिक) दूर कर दिए जाएंगे।
ये अनुज्ञापत्र आपको उपर सेक्शन 4.2 अनुदान किया है वह आपका नीजि है और हमसे पूर्व लिखित सहमति के बिना आप उसे आवंटित, हस्तांतरितया अनुज्ञापत्र के रुप में (समस्त या कुल हिस्सों में) नहीं दे सकते। इन शर्तो का यह इरादा नहीं है कि किसी प्रकार की साझेदारी चलाए या किसी भी प्रकार का जोइन्ट वेन्चर हमारे बीच हो या हम में से किसी को भी एक दूसरे का अभिकर्ता बनने के लिए प्राधिकृत किया जाए और दोनों में से किसी को अधिकार नहीं होगा कि किसी के भी नाम से उनके पक्ष में कार्य करने का या अन्यथा दूसरे को बंधन में बांधने का किसी भी प्रकार के (इन्कलुडिंग पर सीमित नहीं है। रचना किसी आवेदन या आश्वासन की , पूर्वधारणा किसी कर्तव्य की या दायित्व की और किसी भी अधिकार या शक्ति का प्रयोग)
यदि शर्तो के प्रबंध का समस्त या कुछ हिस्सा अमान्य, रद्द, लागु करने योग्य है या बन जाता है किसी भी कारणवश, तो वही इन शर्तो से सख्त कर दिया जाएगा। जितनी मांग होगी और अप्रभावकारी प्रस्तुत कर दिया जाएगा जहां तक संभव हो इन शर्तो के किसी बचे प्रबंधों में से कोई परिवर्तन/हेरफेर किए और दूसरे प्रबंधों की या कैपेबलिटी पर प्रभाव डाले।
यह शर्ते कुछ बनाने के इरादे से नहीं है और किसी तीसरे पक्ष द्वारा लागु हो अनुबंध की शुद्धता (राइट्स आॅफ थर्ड पार्टी ) एक्ट. 1999 कोई अधिकार , उपाधि, दावा या लाभ नहीं बताती है। ये शर्ते और आपका इस साईट का प्रयोग नियमित किया जाएगा और अनुमानित किया जाएगा भारतीय क़ानून के अनूसार और भारतीय कोर्ट का एक मात्र न्याय मात्र होगा किसी भी विवाद पर।
आपके तथा अमानत 24 डाॅट काॅम के बीच ठेकेदारी या क़ानूनी मामलों का निपटान अंग्रेज़ी में होंगे। प्रत्येक नोटिस ई-मेल द्वारा हमें अमानत24 डॉट कॉम पर दी जाए या डाक पते पर रजिस्ट्रेशन द्वारा दी जाए। आपके नोटिस ई-मेल द्वारा 24 घंटे तथा पोस्टल डाक द्वारा 3 दिन बाद प्राप्त की गई मानी जाएगी। सशर्तें इक़रारनामा है। आपको दिया गया लाइसेंस आपका व्यक्तिगत है जिसे दूसरे को नहीं दिया जा सकता है, न तो ट्रांस्फर किया जा सकता है तथा न ही सब-लाइसेंस किया जा सकता है, जब तक इसके लिए हमारी पूर्व में लिखित सहमति नहीं है। यदि नियम तथा शर्तो का प्रावधान अवैध, अमान्य या लागू करने योग्य न हो (किसी कारणवश) तो इसे इन्ही नियम तथा शर्तो के अन्तर्गत अप्रभावी माने जाएं। अमानत 24 डाॅट काॅम द्वारा किसी ग़लती के वेवर(माफी) पर इस प्रकार का वेवर अन्य ग़लतियों पर लागू नहीं होगें।
इन नियम तथा शर्तो के अन्तर्गत अमानत 24 डाॅट काॅम के अधिकार एवम् हल स्वतंत्र, संचित तथा इसके क़ानूनी अधिकार क्षेत्र में बिना पूर्वाग्रह (पक्षपात)होंगे। इन नियम तथा शर्तो का उद्देश्य अधिकार बनना अथवा बनाना नहीं है। ये नियम व शर्ते भारतीय संविधान तथा भारतीय न्यायालय द्वारा साशित और निर्णित होंगे।