जिला बीकानेर का वार्षिक निरीक्षण करने आये श्री वीके सिंह अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस (यातायात) राज. जयपुर द्वारा अभय कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर बीकानेर का निरीक्षण किया गया। जिनके साथ श्री ओमप्रकाश आईपीएस महानिरीक्षक रेंज बीकानेर व तेजस्वनी गौतम आईपीएस जिला पुलिस अधीक्षक बीकानेर भी उपस्थित रहें। निरीक्षण के दौरान अभय कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर के वीएसआर रूम से संचालित बीकानेर शहर के सीसीटीवी कैमरों का निरीक्षण किया गया तथा आवश्यक निर्देश दिये गये।

डायल 100 कक्ष में आने वाले काॅलों व उन पर की जाने वाली कार्यवाही व रिस्पोन्स का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। अभय कमाण्ड कन्ट्रोल सेन्टर बीकानेर में संचालित साईबर रेस्पोन्स सैल व सोशल मीडिया माॅनिटरिग सैल का भी निरीक्षण किया गया व आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

इस दौरान ईश्वरानन्द शर्मा पुलिस निरीक्षक प्रभारी अभय कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर बीकानेर व देवेन्द्र सोनी उपनिरीक्षक प्रभारी साईबर सैल भी उपस्थित रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here