कोरोना का पूरी दुनिया मे तहल्का

0
2591

आज पूरी दुनिया कई  जनता को पता है कि कोरोना एक ऐसी महाबीमारी है जो कि किसी एक जगह नहीं बल्कि पूरी दुनिया ही इस में शामिल है

डाक़टर और साइंतटिस्ट कह रहे हैं कि इस बीमारी से कोई घबराये नहीं, बस इस का अहतियात रखना ज़रूरी है, मगर लोग समझ नहीं रहे हैं और अपनी तरफ से नये नये इलाज बता रहे हैं कि इस तरह से यह कोरोना बीमारी सही हो जयेगी , धार्मिक लोग अपने धर्म की जानकारी से लोगो को बता रहे हैं कि इसका इलाज तो बहुत पहले ही आ चुका है, मगर ये लोग नहीं जानते कि धर्म से जूडे लोग जो सही जानकारी रखते हैं वे भी कह रहे हैं कि  इस से बचे भीड भाड वाले इलाक़ो मैं न जाये और सरकार और प्रशासन को सही जानकारी दे कि जिस किसी के साथ ऐसा हुआ है या किसी में कोइ ऐसे लक्षण पाये जाते हो तो सही इलाज हो सकता है, देश में अचानक बिना समय दिये लोकडाऊन कर दिये जने से जो जहा थे वोह लोग वही रुक गये संसाधन सब बंद हो गये इस वजह से लोग ज़ियादा परेशान हो गये और जैसे तेसे वोह अपने घरो पर पहुंचने की खातिर जैसे थे वैसे ही निकल पडे जो सरकारो और प्रशाशन के लिये मजबूरी और परेशानी का माहोल पैदा कर दिया जो कि नहीं होना चाहिये थाकिसी धार्मिक स्थान या किसी और जगह पर कोई मिल रहा है उस पर गाज़ गिर रही है, सरकार और मीडिया को ऐसे मुद्दो पर ज़ियादा बावेला नहीं मचाना चहिये, जब अखबारो और चैनल्स पर कोइ न्यूज़ आती है तो उसका असर होता ही है , अभी दो दिन पहले बिहार के मज्दूर जब अपने गांव पहुंचने के लिये जक़ रहे थे तो खबर यह भी आयी कि प्रदेश के मुख्यमंत्री  ने अपने प्रदेश मैं प्रवेश नहीं देने की बात कही