आज दिनांक 05.10.2022 को श्री पुष्पेंद्र सिंह राठौर डीआईजी बीएसएफ ने बीएसएफ बाइक रैली को बीकानेर से जयपुर के लिए झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान जवानों और अधिकारियों ने सड़क के दोनों ओर तिरंगा लहराते हुए भारत माता की जय के नारे लगाए और टीम का उत्साह वर्धन किया। श्री राठौर ने बताया कि आजादी की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में अमृत महोत्सव के तहत रैली का आयोजन किया गया है। यह रैली 2 अक्टूूबर को अटारी अमृतसर से रवाना हुई थी तथा 2160 किमी की दूरी तय कर 11 अक्टूबर को गुजरात के केवङिया मे पहुंच कर समाप्त होगी। ज्ञात रहे की इस रैली मे शामिल बीएसएफ की जांबाज व सीमा भवानी की टीम ने अनेक बार गणतंत्र दिवस के समय राजपथ पर अपना भव्य कौशल दिखाया है। इस रैली मे 20 पुरुष और 10 महिला बाइकर शामिल हैं। बीकानेर से इसका अगला पड़ाव जयपुर तय किया गया है। उसके बाद रैली जोधपुर, उदयपुर, आबू रोड से होकर गुजरेगी और 11 अक्टूबर को गुजरात के केवड़िया में समाप्त होगी।

श्री राठौर ने कहा कि रैली के आयोजन का मुख्य उद्देश्य युवाओं को सीमा सुरक्षा बल में शामिल होने के लिए प्रेरित करना और लोगों में आंतरिक सुरक्षा की भावना पैदा करना है. बीएसएफ अंतरराष्ट्रीय सीमाओं की सुरक्षा के साथ-साथ आंतरिक सुरक्षा की जिम्मेदारी निभाने के लिए प्रतिबद्ध है। इस तरह के आयोजनों से युवाओं को नशा आदि नशे से दूर रहने का संदेश भी दिया जा रहा है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here