राजस्थान अधीनस्थ कंप्यूटर कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष हरी सिंह बारठ के नेतृत्व में अपनी विभिन्न मांगो को लेकर संघर्षरत कार्मिकों ने कचहरी परिसर में उग्र प्रदर्शन किया।
बारठ ने जानकारी देते हुए बताया की आईटी सेक्टर की राजस्थान में जो पहचान है वो इन्ही कार्मिकों के कारण है। लेकिन राज्य सरकार हमारे प्रति संवेदन हीन बनी हुई है। उन्होंने कहा कि लंबे समय से हमारी मांग है कि हमे 3600 का ग्रेड पे दिया जाय, जिन विभागों में पद नहीं हैं वहां सूचना सहायक और सूचना अधिकारी के नए पद स्वीकृत किए जाए इसके अतिरिक्त उन्होंने कार्मिकों को साप्ताहिक अवकाश देने की भी मांग की है।


मीडिया से रूबरू होते हुए जिलाध्यक्ष बारठ ने बताया की अपनी विभिन्न मांगो को लेकर गत 24 अप्रैल से अटल सेवा केंद्र के सामने धरना दिया जा रहा है लेकिन प्रशासन हमारी बात नहीं सुन रहा है। उन्होंने यह चेतावनी भी दी की यदि 2 मई तक हमारी मांगे नहीं मानी गई तो 3 मई से जयपुर में महापड़ाव होगा। उन्होंने अपनी जायज मांगों के लिए अपने सभी साथियों से हर स्तर पर संघर्षरत रहने का आव्हान किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here