राजस्थान मदरसा बोर्ड कार्यालय जयपुर में आज शिक्षा विभाग की तर्ज पर मदरसों के लिए भी शिविरा पंचाग (कैलेंडर) बनाने संबंधित बैठक ली।

इस दौरान प्रदेश भर से आये मदरसा बोर्ड द्वारा बनाई गई शिविरा पंचाग कमेटी के सदस्यों से चर्चा की एवं सुझाव लिए।

जल्द ही शिक्षा विभाग की तर्ज पर मदरसा बोर्ड के मदरसों के लिए भी कैलेंडर बनाया जायेगा एवं मदरसों के शिक्षा संबंधित समस्त कार्य निर्धारित समयानुसार होंगे।

बैठक में मदरसा बोर्ड के सचिव मुकर्रम साहब, अकादमी ऑफिसर प्रह्लाद सैनी जी, ऊंटड़ा मदरसा के सदर मौलाना अयूब कासमी जी, शिक्षा विभाग के सहायक निदेशक असलम खान जी, मदरसा पैराटीचर्स के अध्यक्ष आजम खान जी, अंसार अली जी कंकड़ेऊ, असगर खान जी, वरिष्ठ शिक्षक रफीक गार्नेट कारी साहब, नदीम सिद्द्की जी, फरहत अली खान जी सहित मदरसा बोर्ड के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here