Thursday, November 7, 2024
Google search engine
Homeप्रमुख समाचारवक्फ कमेटी बीकानेर के जिला सदर नामित हुए मुहम्मद असलम एडवोकेट

वक्फ कमेटी बीकानेर के जिला सदर नामित हुए मुहम्मद असलम एडवोकेट

राजस्थान वक्फ  बोर्ड की तरफ से राज्य के सभी जिलों में वक्फ संपत्तियों की देखभाल के लिए जिला स्तर पर कमेटियों का गठन किया गया है। वक्फ बोर्ड के आदेश अनुसार जिला बीकानेर की कमेटी में सरपरस्त के रूप में नवाब खान, मौलाना मोहम्मद इस्माइल, हाजी सलीम सोढ़ा, साजिद सुलेमानी, भवरु खान, एडवोकेट अनवर अली को नियुक्त किया गया। 

नायब सदर के तौर पर गुलाम नबी सरपंच, एडवोकेट जफर शाह, मोहम्मद अनवर उस्ता, असलम रंगरेज,  कुंवर नियाज मोहम्मद एडवोकेट, सलीम खान बहेलिया, नजीर खान, शाहनवाज एडवोकेट, यूनुस अली को नियुक्त किया गया है। कमेटी में बतौर सचिव नवाब अली खान को व सह सचिव के तौर पर अलीमुद्दीन जामी, नज़रुल इस्लाम चढ़वा, मुस्ताक खान सोढा, मुमताज खान एवं कोषाध्यक्ष अल्ताफ अहमद हाली को नियुक्त किया गया है। 

बीकानेर, 20 सितम्बर। राजस्थान बोर्ड ऑफ मुस्लिम वक्फस द्वारा जिला वक्फ कमेटी बीकानेर का गठन किया गया है जिसके जिला सदर मोहम्मद असलम एडवोकेट को मनोनीत किया गया है।

इसी तरह कमेटी के सलाहकार मेहंदी हसन एडवोकेट, अनवर हुसैन एडवोकेट, साजिद मकसूद एडवोकेट तथा सदस्य गण के रूप में अता हुसैन कादरी, अनवर अली निर्वाण नोखा, अमीन अली, कयामुद्दीन, एजाज अहमद पठान व पर्वत खान को मनोनीत किया गया है। 

कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट मोहम्मद असलम ने बताया कि समस्त पदाधिकारी के साथ में शीघ्र ही एक बैठक बुलाई जाएगी।

मोहम्मद असलम एडवोकेट के जिला वक्फ कमेटी के सदर बनने पर  ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष जाकिर नागौरी, पार्षद मोहम्मद असलम, सलीम मांगलिया, शमशाद अली एडवोकेट, कमरूदीन गुजर, मोहम्मद शरीफ चौहान, सलाऊद्दीन आदि ने हर्ष व्यक्त किया तथा राजस्थान वक्फ  बोर्ड के अध्यक्ष खानु खान जी बुधवाली का आभार व्यक्त किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments