ट्रेन रवानगी से पहले रेलवे स्टेशन का माहौल भक्तिमय हो गया। सभी वरिष्ठ नागरिकों ने जयकारों के साथ रेल में प्रवेश किया। इनके चेहरों पर यात्रा की खुशी साफ दिखाई दे रही थी। ट्रेन में बीकानेर संभाग के 252 यात्री रवाना हुए। यह ट्रेन 26 जुलाई को वापस बीकानेर आएगी। इसमें प्रभारी और सहप्रभारी के अलावा यात्रा के समय सात अनुदेशक तथा मेडिकल टीम भी साथ रहेगी। वहीं सभी यात्रियों के लिए भोजन और आवास सहित सभी व्यवस्थाएं निःशुल्क रहेंगी।

वरिष्ठ नागरिकों ने जताया मुख्यमंत्री का आभार in

जगन्नाथपुरी के लिए जाने वाले यात्रियों ने मुख्यमंत्री का आभार जताया। तीर्थ यात्री भैराराम ने कहा कि राज्य सरकार की इस योजना की बदौलत इस उम्र में भगवान जगन्नाथ के दर्शन का सौभाग्य मिला है। नारानी देवी ने बताया कि सरकार ने वरिष्ठजनों के लिए ऐसी योजना चलाकर उन्हें बड़ा अवसर दिया है। पुष्पा देवी ने सरकार का आभार जताया और कहा कि यह सरकार की अनूठी सौगात है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here