राजस्थान सरकार के शिक्षा मंत्री डाॅ. बी. डी. कल्ला ने मुक्ता प्रसाद नगर में निर्माणाधीन शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (यूसीएचसी) का सोमवार को निरीक्षण किया और कहा कि भवन निर्माण कार्य अगले दस दिनों में पूर्ण कर लिया जाए।


शिक्षा मंत्री ने कहा कि यह अस्पताल बनने से मुक्ता प्रसाद काॅलोनी, रामपुरा बस्ती, लालगढ़ सहित आसपास के क्षेत्रों के निवासियों को उच्च स्त्तरीय चिकित्सा सुविधा मिल सकेगी। राज्य सरकार द्वारा इसके लिए छह करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। इसमें साढ़े चार करोड़ रुपये की लागत से अत्याधुनिक सुविधा युक्त भवन बनाया जा रहा है। वहीं डेढ़ करोड़ रुपये की लागत के उपकरण उपलब्ध करवाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि अस्पताल में सीएचसी स्त्तर की चिकित्सा सुविधा चौबीसों घंटे उपलब्ध हो सकेगी। इसमें इनडोर सुविधा, स्तरीय चिकित्सक, पर्याप्त नर्सिंग स्टाफ, रेडियोग्राफर आदि भी नियुक्त किए जाएंगे।


शिक्षा मंत्री ने कहा कि अस्पताल परिसर की भूमि विकास, साइकिल और कार स्टैंड, प्रवेश द्वार सहित अन्य निर्माण कार्यों के लिए एक करोड़ रुपये के अतिरिक्त प्रस्ताव तैयार करवाए गए हैं। शीघ्र ही इनकी स्वीकृति के प्रयास होंगे, जिससे इसका पूर्ण उपयोग हो सके। उन्होंने अस्पताल के विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया। तकनीकी अधिकारियों के साथ प्रगति की समीक्षा की।


इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. मुहम्मद अबरार पंवार, एनएचएम के अधिशाषी अभियंता जेपी अरोड़ा तथा सहायक अभियंता पीके शर्मा मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here