बीकानेर संभाग स्तरीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार के केबिनेट मंत्री डॉ बी डी कल्ला ने हज हाऊस संगे बुनियाद में बोलते हुए कहा कि बहुत दिनों से अल्पसंख्यक समुदाय की मांग चल रही थी कि अन्य संभागों की तरह बीकानेर में भी हज हाऊस बनाया जाए, और आज यह तोहफा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तरफ से दिया गया है। इस अवसर पर डॉ कल्ला ने यह भी कहा कि मेरी तरफ से विधायक कोटे से 25 लाख रुपए की पहली क़िशत दी जा रही है।


राजस्थान राज्य हज कमिटी के चेयरमैन हाजी अमीन काग़ज़ी समारोह अध्यक्ष के रुप में इस कार्यक्रम में शामिल हुए, तथा अपने वक्तव्य में कहा कि हमने सरकार से मांग की है कि राजस्थान के सभी संभागों में हज हाऊस बने, बजट में किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी।

अमीन काग़ज़ी ने बताया कि आने वाले समय में हज से सम्बंधित सभी काम एक ही बिल्डिंग में ही हो जाएंगे। याद रहे कि हाजी आमीन काग़ज़ी राजस्थान विधानसभा सदस्य भी हैं। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि और राजस्थान वक़्फ बोर्ड के अध्यक्ष खानू ख़ान बुधवाली भी शामिल हुए उन्होंने भी कहा कि बीकानेर में होने वाले हज हाऊस से न केवल बीकानेर बल्कि पूरे संभाग स्तर पर हाजी लोगों को बहुत फायदा मिलेगा।

इस अवसर पर हाजी मक़सूद अहमद, ज़िला कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम में हाजी मुहम्मद सलीम सोढ़ा, सदस्य राजस्थान राज्य मदरसा बोर्ड,

हाजी मुहम्मद हारुन राठौड़, जावेद पड़िहार सदस्य राजस्थान हज कमिटी, यशपाल आहुजा, सचिव नगर विकास न्यास, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी शहज़ाद अली, हाफ़िज़ फरमान अली, साजिद सुलेमानी, ज़िला हज वेलफेयर कमिटी सदर मुहम्मद हुसैन पंवार, शहर क़ाज़ी शाहनवाज़, माशूक़ अहमद, ज़िया उर्र हमान आरिफ,

ज़ाकिर नाग़ौरी ब्लाक अध्यक्ष, मुहम्मद असलम एडवोकेट, अकबर खादी, हाफ़िज़ मुनीर, शमशाद अली एडवोकेट, सैयद अनवर अली एडवोकेट, मुहम्मद शरीफ़ समेजा, मास्टर मुईनुद्दीन,अनवर उस्ता, पीर आमीन शाह, हाजी बुल्लेशाह, यासीन ख़ान लोधी, सुमित कोचर, अनवर अजमेरी, अब्दुल वाहिद, अब्दुल मजीद खोख़र, हाजी महबूब कोहरी, डा हैदर मिर्ज़ा, अत्ता हुसैन क़ादरी, एन डी क़ादरी, मन्सूर मास्टर, बशीर अहमद अब्बासी, जावेद मांगलिया आदि मौजूद रहे।