Tuesday, December 3, 2024
Google search engine
Homeराज्य विशेषपंजाबआप नेता पर लगे जान से मारने की धमकियां देने के आरोप

आप नेता पर लगे जान से मारने की धमकियां देने के आरोप

जालंधर। कपूरथला में विपक्ष की पार्टियों की तरह अब आम आदमी पार्टी में गुटबंदी बढ़ती हुई दिखाई दे रही है। जिलें में पार्टी के नेताओं के बीच चल रही कलह इस क़द्र बढ़ गई है कि हलका इंचार्ज मंजू राणा ने आप के तीन नेताओं पर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर कलरफुल सेक्सुअल रिमार्क्स पास करने की शिकायत जालंधर पुलिस को दी है। जिसके बाद थाना डिवीजन-5 की पुलिस ने तीनों आप नेताओं के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
आम आदमी पार्टी कपूरथला की हलका इंचार्ज मंजू राणा ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि आप नेता कंवर इकबाल, यशपाल आजाद तथा परविंदर सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वाट्सअप पर उनके खिलाफ कलरफुल सेक्सुअल रिमार्क्स पास किए हैं और वहीं कंवर इक़बाल ने फोन कॉल करके उन्हें जान से मारने की धमकियां भी दी है। आप हलका इंचार्ज मंजू राणा की शिकायत के बाद जालंधर की थाना डिवीजन पांच की पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 354-ए, 294, 506, 507, 509, 120-बी के तहत मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments