लखनऊ। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में पिछले दिनों एलईडी TV ब्लास्ट होने से एक किशोर की मौत हो गई थी और दो लोग घायल हो गए थे। इस घटना के बाद अब फिर टीवी विस्फोट होने की घटना राजधानी लखनऊ में हुई है। टीवी ब्लास्ट होने से घर का पूरा सामान जलकर खाक हो गया, वहीं परिवार के लोग बाल-बाल बचे।

लखनऊ में बंगला बाजार में टीवी फटने से हुई घटना में घर का पूरा सामान जल कर राख हो गया। पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना देने पर मौके पर पहुंची टीम ने आसपास के लोगों की मदद से एक घंटे में आग पर काबू पाया। यह हादसा इतना खतरनाक था कि परिवार ने किसी तरह बाहर भाग कर अपनी जान बचाई।

गौरतलब है कि बंगला बाजार निवासी अब्दुल वाहिद परिवार के साथ टीवी देख रहे थे, तभी अचानक टीवी ने जोरदार ब्लास्ट के बाद आग पकड़ ली। देखते ही देखते यह आग पूरे घर में फेल गई, परिवार वालों ने किसी तरह बाहर भाग कर अपनी जान बचाई। एफएसओ आलमबाग धर्मपाल सिंह के अनुसार हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है, लेकिन तमाम सामान जलकर राख हो गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here